फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को स्थित लुपिता चर्च में कैथोलिक समुदाय के द्वारा 8 और 9 नवंबर को लगाए जाने वाले दो दिवसीय कार्तिक मेला 2025 की तैयारियां पल्ली वासियों ने पूरी कर ली हैं. आज यानी शनिवार शाम को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील तिवारी इस मेले का उदघाटन करेंगे. लुपिता चर्च के फादर ज्ञान प्रकाश, फादर तोबियस की अगुवाई में कार्तिक मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी पल्लीवासी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इस आयोजन को लेकर चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया गया है, जो स्थानीय लोगों को मेले में आने के लिए अपनी ओर खींच रहा है.
मेले में कई तरह के खेल आयोजित किये जायेंगे. इसमें फिशिंग द बोटल, चॉकलेट व्हील, फीडिंग द क्लउन आदि कई खेल शामिल है. साथ ही साथ देश के अलग अलग प्रांत के खाद्य व्यंजन के स्टॉल लगाए जायेंगे. पल्ली वासियों के अनुसार यह मेला शहर का अनोखा मेला साबित होता है. अन्य मेलों में ऐसे आयोजन नहीं देखे जाते हैं. बच्चों के मनोरंजन के लिए भी विशेष किड्स कार्नर का आयोजन किया गया है.
विकास स्टीफन ने बताया कि इस मेला में विभिन्न तरह की गेम्स जैसे कि मुर्गा व्हील, कोक व्हील फीडिंग द क्लोन्स, फिशिंग द बोतल,
फ़ूड स्टाल्स में गोन स्टॉल, मंगलोर स्टॉल, साउथ इंडियन झारखंड स्पेशल आदि होंगे. वहीं डिस्प्ले स्टाल्स में कार, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि का लोग मज़ा ले सकेंगे. साथ ही साथ विभिन्न तरह के लक्की ड्रॉ, जैसे एंट्री कूपन की खरीद पर जमशेदपुर के एक बढ़े होटल में डिनर का कूपन मुफ्त आदि.
