चोरी और अपराध के ग्राफ ने सभी सीमाओं को लांघा : विकास सिंह
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 15 के ब्रह्म पथ के रहने वाले पप्पू सिंह की टेंपो बीती रात घर के सामने से चोरी हो गई। प्रतिदिन की तरह प्रातः 5:00 बजे पप्पू सिंह अपनी सवारी टेंपो लेकर काम में जाने के लिए निकले, तो देखा कि घर के सामने से टेंपो गायब हो गया है. टेंपो चोरी होने की जानकारी मिलने पर पप्पू सिंह ने भाजपा नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने ही मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को टेंपो के मालिक व चालक पप्पू सिंह ने बताया की प्रतिदिन की तरह रात 9:00 बजे अपने घर के समीप टेंपो खाकर घर में चले जाते हैं और प्रातः 5:00 बजे पुनः टेंपो लेकर अपने रोजगार में निकल पड़ते हैं. आज सुबह जब टेंपो लेने निकले तो देख दरवाजे से टेंपो चोरी हो गई थी.
पड़ोस के रहने वाले लोगों ने बताया कि रात्रि 12 :00 बजे समय तक टेंपो लोगों ने देखा है 12:00 बजे के बाद ही टेंपो की चोरी हुई होगी. घर के चारों ओर लोगों के सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. रोजगार चले जाने का डर पप्पू को सता रहा है. पूरे परिवार का जीवन यापन पप्पू टेंपो चलाकर किया करते हैं.
मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी स्थानीय थाना को देखकर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर टेंपो बरामद करने की बात कही. विकास सिंह ने कहा चोर और अपराधियों का जादू सर चढ़कर बोल रहा है. पुलिस प्रशासन अपराधियों के सामने बौनी हो गई है. इतनी घनी आबादी के बीच टेंपो चोरी कर ले जाना अपराधियों के बढ़े मनोबल को दर्शा रहा है।