- रातु रोड पर हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा और भंडारे में लिया हिस्सा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रातु रोड स्थित श्री शनि देव जी और मां काली माता जी के मंदिर का 17वां स्थापना दिवस 24 जनवरी 2025 को बड़ी धूमधाम से मनाया गया. यह मंदिर स्वर्गीय बद्री सिंह द्वारा 17 साल पहले स्थापित किया गया था, जब उन्होंने इस पूजा स्थल को बनाने की बीड़ा उठाई थी. इस विशेष अवसर पर मंदिर के पुजारी लक्ष्मी कांत पुजारी ने पूजा अर्चना की, और शिवम सिंह राजपूत ने पूजा करवाने में सहयोग किया. पूजा में पंडित रविंद्र नाथ मिश्रा, पंडित किशन लाल शर्मा और पंडिताइन किरण देवी का भी अहम योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चेशायर होम दौरा : विशेष बच्चों से मिलकर बढ़ाया सहयोग का हाथ
मंदिर के अध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, सचिव हरीश नागपाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, प्रेम जायसवाल, सन्नी सिंह, श्याम जायसवाल, सुनीत सिन्हा, प्रमोद सिंह, रोहित तिवारी, पंकज गुप्ता और अमित साव ने आयोजन में भरपूर सहयोग किया. पूजा के बाद मोहल्लेवासियों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया और भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. यह आयोजन श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक बनकर लोगों के दिलों में एक नई ऊर्जा भर गया, और लोगों ने इस अवसर को मनाने में दिल से भाग लिया.