फतेह लाइव, रिपोर्टर 

जमशेदपुर के बागुनहातू से देवघर के मधुपुर में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्री बस पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के पास टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरी. घटना गुरुवार सुबह की है. घटना के बाद सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से शुक्रवार को सभी घायल अपना इलाज कराने जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल पहुंचे. घायलों में दुल्हन समेत कई लोग शामिल है. बस में सवार सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि वे लोग बागुनहातू के रहने वाले है. देवघर के एक लॉज में शादी होनी थी इसलिए वे लोग मिनी बस में सवार होकर गुरुवार सुबह 5.30 बजे जमशेदपुर से निकले थे. 9.30 बजे पुरुलिया के टमना के पास बस का अगला चक्का तेज आवाज के साथ फट गया जिससे बस अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा गिरी.

सत्येंद्र ने बताया कि घायलों में दुल्हन सुषमा कुमारी समेत अधिकतर महिलाएं शामिल हैं, उन्हें काफी चोटें आई. सभी को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वे लोग आज जमशेदपुर में अपना इलाज कराने पहुंचे है. घायलों में टुनू प्रसाद, किरण देवी, वीणा देवी, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार, मोनू कुमार, गीता देवी, सीमा देवी, श्रीदेवी, अवलेश कुमार समेत अन्य सदस्य शामिल है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version