फतेह लाइव, रिपोर्टर

गोलमुरी थाना क्षेत्र के न्यू केबुल कॉलोनी शीशम रोड निवासी राम विनोद सिंह के घर का वेंटिलेटर तोड़कर चोरों ने नकदी और जेवर पर अपना हाथ साफ किया है. पुलिस का कहना है कि घटना की लिखित शिकायत 15 जून को की गई है, लेकिन घटना उसके पहले की ही है. परिवार के लोग 5 जून को ही मकान में ताला लगाकर बाहर गए हुए थे. 10 दिनों के बाद जब 15 जून की रात 9 बजे वे लौटे तब देखा कि वेंटिलेटर टूटा हुआ है. इसके साथ ही अलमीरा का ताला टूटा हुआ था और सामान फर्श पर बिखरे हुए हैं. जांच में पता चला कि नकद 5000 रुपये और चांदी का हल्का जेवर गायब है. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version