फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल गत दिनों 19 जनवरी को बारीडीह कालू सिंह बागान में पीट-पीट कर मार डाले गए जगदीप सिंह के परिवार के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल को उनके कार्यालय में मिला तथा उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए जगदीप सिंह की पत्नी नेहा कौर को आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी दिलवाने की का अनुरोध किया गया, ताकि स्वर्गीय जगदीप सिंह की पत्नी नेहा कौर अपने साथ सास ससुर एवं दो छोटे बच्चों का लालन पालन कर सके। इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भी एक ज्ञापन वरीय पुलिस अधीक्षक को सोपा गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने तत्काल उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से बात कर परिवार की सारी स्थिति उनके सामने रखी। उपायुक्त ने परिवार को सोमवार को 11 बजे कार्यालय में बुलाया है, ताकि परिवार की सरकारी प्रावधानों के अंदर मदद की जा सके। इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, मृतक की पत्नी नेहा नेहा कौर, पिता अजीत सिंह, माता हरजिंदर कौर एवं उनकी दोनों बहनों भी साथ में थी। प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरपर्सन सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आशा है जिला प्रशासन परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कुछ ना कुछ मदद परिवार को करेगा।