फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के दिल्ली के प्रभारी राजेश राय के पिता जमशेदपुर टेल्को निवासी प्रभाकर राय का निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अपने छोटे पुत्र भाजपा नेता व पूर्व सांसद निरहुआ सचिव मुकेश राय के साथ जमशेदपुर के टेल्को में रह रहे थे.
आज रविवार को टेल्को के टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी, पुत्र राजेश राय, दो पुत्री, पोता पोती, नाती नतिनी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है.
उनके निधन की खबर सुनने के साथ ही टाटा मोटर्स अस्पताल में उनके स्वजनों व शुभचिंतकों की भीड़ लग गई. कई सामाजिक संगठनों समेत टाटा मोटर्स यूनियन के प्रतिनिधि, पूर्व सांसद सुमन महतो, जेएमएम नेता बबन राय, कल्लू सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं मित्र शोक संतप्त परिवार को ढाढस बांधने पहुंचे थे.उनके आवास पर भी लोगों की भीड़ जमी रही.
सोमवार को प्रातः 9.00 बजे टेल्को रोड नम्बर-8 आम बगान से उनकी शव यात्रा मानगो स्वर्णरेखा घाट के लिए प्रस्थान करेगी, जहां अंतिम संस्कार किया जायेगा.