फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सिख इतिहास के सबसे बढ़े शहीदी दिवस को मुख्य रखते हुए जमशेदपुर के विभिन्न गुरुद्वारों में अलग अलग धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी क्रम में नामदा बस्ती गुरुद्वारा में भी विशेष आयोजन के तहत संगत को फिल्म चार साहेबजादे दिखाई गई। गुरुद्वारा के सामने मुख्य सड़क पर इसके इंतजाम किये गये थे, जिसमें भारी संख्या में संगत शामिल हुई। इसके अलावा बच्चों के बीच सिख इतिहास, गुरवाणी, कविता आदि प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। सिख बच्चों ने इसमें उत्साह से हिस्सा लिया और बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह के इतिहास को बखूबी वर्णित किया। प्रतिभागी बच्चों को कमेटी की ओर से पुरुस्कृत भी किया गया, ताकि वह सिख विरसे से जुड़े रहें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के प्रधान महेन्द्र सिंह, महासचिव दलजीत सिंह, प्यारा सिंह, सुखविंदर सिंह, कुंदन सिंह, गुलशन सिंह, अजीत सिंह, अवतार सिंह, कुलवंत सिंह, बलकार सिंह, प्रताप सिंह, जसबीर सिंह, अमरजीत सिंह, बीबी कमलजीत कौर, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बलविंदर कौर, आशा कौर, जसबीर कौर, जसवंती कौर, कमलजीत कौर, तरसेम कौर, जस कौर, बलजीत कौर, त्रिलोक सिंह, सुखदेव सिंह, रंजीत सिंह, राजा सिंह, बिटू सिंह, दलबीर सिंह, दीपक सिंह, अनमोल सिंह, परमजीत सिंह, धर्म प्रचार कमेटी के चरणजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, जसबीर सिंह, अमृतपाल सिंह आदि का सहयोग रहा।