फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्षता में तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब के सहयोग से श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350सौ साला शहादत दिवस को समर्पित जमशेदपुर में 17 नवंबर से 25 नवंबर तक विभिन्न गुरुद्वारों में गुरमत समागम विभिन्न गुरुद्वारा साहब में मनाये जायेंगे. सोमवार को नामदा बस्ती गुरुद्वारा में पहला धार्मिक समागम प्रारंभ हुआ.
दिन के 10 बजे से 1:30 बजे तक नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्त्री सत्संग सभा, नौजवान सभा के सहयोग से भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया जिसमें पटना साहब से आए कीर्तनी जत्था भाई साहब भाई कविदर सिंह, बीबी नवजोत कौर जालंधर, भाई रामप्रीत सिंह जत्था द्वारा शब्द गायन किया गया तथा कथावाचक भाई हरविंदर सिंह जम्मू वाले (शिरोमणि कमेटी )प्रचारक द्वारा कथा के माध्यम से श्री गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया.
इस मौके पर पटना साहब के महासचिव इंद्रजीत सिंह, सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर, स्त्री सभा की प्रधान बलविंदर कौर, जसवीर कौर, आशा कौर, मनजीत कौर, जसवीर कौर पॉली समेत भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में नामदा गुरुद्वारा के प्रधान दलजीत सिंह, पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह बोझा, परमजीत सिंह बोझा, प्रताप सिंहा, सुखदेव सिंह सुखा, सुरेंद्र पाल सिंह, बलबीर सिंह, श्याम सिंह पन्नू, सुखविंदर सिंह, सर्बजीत सिंह, जगदीप सिंह, रणजीत सिंह कालू, बलवीर सिंह, सर्बजीत सिंह, जसवंत सिंह भोमा, सतनाम सिंह, गुलशन सिंह, तरसेम सिंह, दीपक सिंह, त्रिलोक सिंह राजा, सुखविंदर सिंह, जसपाल सिंह, गुरदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, राजवंत सिंह, नौजवान सभा के प्रधान रणजीत सिंह, सुखदेव सिंह, सतवीर सिंह, बंटी सिंह, जसपाल सिंह, रणजीत सिंह सूरज, अमरजीत सिंह अंबा, अमरजीत सिंह धोनी, दलबीर सिंह, दिलजीत सिंह राजा, जगदीप सिंह, बलबीर सिंह, ओंकार सिंह बिट्टू, हरप्रीत सिंह सागर उपस्थित थे. समागम का संचालन प्रधान दलजीत सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव सुखविंदर सिंह ने किया.
