फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

जमशेदपुर के बारीडीह शिव मंदिर परिसर में सूर्योपासना का महापर्व पूरे समर्पण और निस्था के साथ संपन्न हुआ। सभी भक्तजनों ने कल संध्या का अर्घ्य और आज प्रातः का भाव अर्पण कर विधि विधान से महापर्व सम्पन्न किया। इस अवसर पर घाट की सफाई से लेकर पूरी व्यवस्था मंदिर समिति के सौजन्य से सम्पन्न इसके पहले गुरुवार की शाम को व्रतियों ने अस्तचलागामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया
था.

इस दौरान व्रतियों ने अपने परिवार सुख-समृद्धि, धन-धान्य और आरोग्य की कामना की. अर्ध्य शिव मंदिर करने के बाद व्रतियों ने पारण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा.

नदी के आसपास आकर्षक साज-सज्जा व बिजली लाईटों की सजावट की गई थी.शिव मंदिर में छठ व्रतियों के साथ श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया. शहर के विभिन्न मोहल्ले से हर कदम शिव मंदिर छठ घाटों की ओर बढ़ चले थे.

कांच के बांस के बहंगिया….। उगे हो
सुरज देव….। केलवा के पात पर उगेला सुरज
देव…। इत्यादि छठ गीतों के साथ व्रती सिर पर दउरा व सूप लिये श्रद्धालु नदी घाट पहुंचे. पूरा शहर भक्ति में सराबोर रहा।
सामाजिक संगठन भी सेवा भाव से सक्रिय रहे।

छठ महापर्व के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच दूध, दातुन इत्यादि भी बांटे गए.

संस्थापक ,अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर और और नमन शहीदो को नमन सह संयोजक वरुण कुमार,अवसर पर समिति के महामंत्री आशीष झा अश्वनी शुक्ला अभय सिंह अशोक सिंह सतीश झा रमेश राय मनोज कुमार शिबू अविनाश झा मृत्युंजय कुमार मानिक झा का पूरा सहयोग मिला।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version