फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो जाना भारत के लिए एक बड़ी क्षति हुई है पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह संपूर्ण विश्व में आर्थिक मंदी के दौर में भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत स्थिति में बनाए रखने वाले दूरदर्शी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को हमेशा याद किए जाएंगे.
कृतिवास मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन 92 वर्ष की उम्र में हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के लिए अपूर्ण क्षति हुई है, जिसकी क्षति की भरपाई नहीं किया जा सकता है. मगर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आदर्शों और विचार हमेशा देश को प्रेरणा देते रहेंगे.