फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव की माता स्वर्गीय फुलों देवी (उम्र 80 वर्ष) का सोमवार को सुबह बेला में बागबेड़ा बाबाकुटी स्थित उनके आवास पर दुःखद निधन हो गया. उनके निधन की सूचना से बागबेड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों के अनुसार स्वर्गीय फुलों देवी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं. वे अपने पीछे तीन पुत्र एवं दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं.
स्वर्गीय फुलो देवी का अंतिम दाह संस्कार 20 जनवरी मंगलवार को सुबह बेला में बागबेड़ा बाबाकुटी आवास से प्रस्थान कर आदित्यपुर पार्वती घाट पर विधि-विधान के साथ संपन्न किया जाएगा.
किशोर यादव सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं और कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं. समाजहित में उनके निरंतर योगदान को क्षेत्र में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है उनका जुड़ाव बागबेड़ा रेलवे लाल बिल्डिंग स्थित एनआईसीटी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से भी रहा है. उनका निवास बागबेड़ा बाबाकुटी तथा बागबेड़ा रेलवे रिवर व्यू कॉलोनी में है. स्वर्गीय फुलों देवी का निधन भी बाबाकुटी स्थित आवास पर ही हुआ.
शोक की लहर
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने स्वर्गीय फुलों देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है. परिवार की ओर से निवेदन है कि इस दुःख की घड़ी में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अंतिम दाह संस्कार में शामिल हों एवं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करें. पंसस सुनील गुप्ता ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है.
