फतेह लाइव, रिपोर्टर

बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने जमशेदपुर प्रोफेशनल कॉलेज से संबंधित सवाल उठाया. उन्होंने सवाल किया कि इस कॉलेज की शुरुआत कब से होगी, जिस पर जवाब दिया गया कि यह कॉलेज अभी शुरू नहीं किया जा रहा है और प्रक्रियाधीन है. इसके बाद विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वर्तमान सरकार की मंशा राज्य के युवाओं को रोजगार देने की नहीं है. मंत्री के जवाब से यह स्पष्ट हुआ कि इस कॉलेज का उद्घाटन 2019 में हुआ था, लेकिन आधारभूत संरचना के अभाव में पिछले पांच वर्षों से यहां पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है.

इसे भी पढ़ें Potka : पोटका एवं धालभूमगढ़ में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन, लाखों की परिसंपत्तियां वितरित

पूर्णिमा साहू ने कहा कि इस स्थिति से यह स्पष्ट होता है कि सरकार को न तो युवाओं के रोजगार की चिंता है और न ही उनके भविष्य की. यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो बड़ी संख्या में युवाओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा. उन्होंने मंत्री से यह भी पूछा कि क्या इस कॉलेज को शुरू करने के लिए कोई निर्धारित समयसीमा तय की गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version