• सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किया गया परिसंपत्तियों का वितरण, विधिक जागरूकता बढ़ाने की हुई कोशिश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जमशेदपुर ने पोटका प्रखंड परिसर में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में डालसा के सचिव राजेंद्र प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उनका स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया, और प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा तथा अंचल अधिकारी निकिता बाला ने उन्हें पौधों से स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई. मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा, मानव तस्करी जैसे मुद्दों पर जागरूक किया और इन पर बने कानूनों के महत्व को समझाया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति एवं संयुक्त कार्य समिति की बैठक, सहकारिता योजनाओं पर विचार-विमर्श

इस शिविर में 85 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया, जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सरकारी लाभ जैसे फाइलेरिया कीट, सावित्री बाई फूले योजना, केसीसी ऋण, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, सर्वजन पेंशन आदि के स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए. डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद ने शारीरिक रूप से दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और स्कूल जाने वाले बच्चों को साइकिल वितरित किए. शिविर में आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग समेत कई विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जिनके द्वारा लोगों को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाई गई कला कृतियों ने कार्यक्रम का आकर्षण बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसडीओ ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित 4 डॉक्टरों को शो-कॉज के निर्देश

धालभूमगढ़ प्रखंड मुख्यालय में भी डालसा ने विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में DLSA की कार्य प्रणाली और निःशुल्क विधिक सेवा के बारे में जानकारी दी गई. मुख्य अतिथि के रूप में SDLSC घाटशिला के सचिव दिनेश बाउरी और पैनल लॉयर सुप्रीती अधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को विधिक सहायता की उपलब्धता और इसके लाभ के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर प्रखंड पदाधिकारी और धालभूमगढ़ प्रखंड लीगल एड क्लीनिक के पीएलवी भी उपस्थित थे, जिन्होंने लोगों को कानून और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version