फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना इलाके में करनडीह के झारखंड नगर कावेरी रोड में टीटी नाग के बिहार सरकार की जमीन पर बन रही बहुमंजिला व्यवसायिक फ्लैट निर्माण कार्य को शीघ्र तोडने एवं सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने कि शिकायत दर्ज पूर्व में भी अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार से की गई थी. उसके बावजूद भी बहुमंजिला व्यवसायिक फ्लैट निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रही है. उपरोक्त संदर्भ में पुनः अंचल अधिकारी मनोज कुमार से मुखिया सिनी सोरेन आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजू पात्रो और पंचायत समिति सदस्य संगीता पात्रो मिले.

इन्होंने अंचल अधिकारी को स्पष्ट शब्दों में कहा गया गया कि जब सरकारी भूमि पर वर्ष 2018 में बीपीएल वाद दायर किया गया है तो कैसे फ्लैट का निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. ये अंचल कार्यालय के कार्य पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. सरकारी भूमि पर बन रहे फ्लैट निर्माण कार्य को शीघ्र तोड़ा जाय और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये. इसके बाद अंचलाधिकारी के द्वारा स्थल पर अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह को भेजा गया और काम बंद को करवया गया.


