फतेह लाइव, रिपोर्टर.
तेली साहू समाज के केंद्रीय महामंत्री बनने पर रामनरेश साहू का सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुलबस्ती के पदाधिकारियों ने किया स्वागत. ज्ञात हो कि रामनरेश साहू विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष भी है. विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में अपनी क्षमता अनुसार भागदारी सुनिश्चित करते है. इसी कारण से साहू समाज के लोगो ने पसन्द किया और रविवार को हुए चुनाव में इनको मत देकर विजयी बनाया गया. स्वागत समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने सर्वप्रथम शॉल और बुके भेंट कर अभिनंदन किया और अपने संबोधन में कहा कि समाज को अच्छे और ऊर्जावान लोगों की जरूरत है.
सामाजिक कार्य करना आसान नहीं होता है. समाज के लोगो के अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करना होता है. आज भी तेली साहू समाज में शिक्षा, जागरूकता, रीति रिवाज ऐसे विषयों पर कार्य करने की जरूरत है. साथ ही अपनी परंपरा के अनुरूप पर्व त्योहारों को बढ़ावा देने की जरूरत.
नव निर्वाचित महामंत्री रामनरेश साहू ने कहां की समाज के लोगो को साथ लेकर आगे बढूंगा तथा आने वाले भविष्य की भी चिंता करते हुए नए और पुराने लोगों का सामंजस्य स्थापित कर समाज को विकसित समाज की श्रेणी में लाकर खड़ा करूंगा. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के महासचिव परमानंद कौशल ने किया. उपाध्यक्ष मोहन कुमार, सुकृत दास मानिकपुरी, बीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, त्रिवेणी कुमार, रूपचंद देवांगन, खेमलाल साहू, उत्तम चौधरी, जेशप लाल देवांगन, हेमंत साहू, सत्येंद्र साहू आदि ने स्वागत किया और अपनी शुभकामनाएं दी.