फतेह लाइव, रिपोर्टर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी ने इंडी अलायंस के उलगुलान रैली को परिवार बचाओ और भ्रष्टाचारी बचाओ रैली करार देते हुए इसे सुपर फ्लॉप बताया. उन्होंने इंडी अलायंस को परिवारवादियों और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा बताते हुए कहा कि ऐसे स्वार्थी दलों को देश के विकास से कोई मतलब नहीं है. ये सिर्फ अपना राजनीतिक भविष्य और अपने परिवारों को बचाने में लगे हैं. अमर बाउरी रविवार को जमशेदपुर महानगर के जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस-वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं मीडिया प्रभारी प्रेम झा मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : गीता थिएटर का पांच दिवसीय अभिनय कार्यशाला 25 अप्रैल से

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड आंदोलन को बेचने वाले झामुमो, आंदोलन को खरीदने वाली कांग्रेस और झारखंड मेरी लाश पर बनेगा का दावा करने वाली राजद अपने साढ़े चार साल की लूट और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के द्वारा अंग्रेजी हुकूमत के अन्याय और अत्याचार के खिलाफ हुंकार भरने वाले पवित्र शब्द उलगुलान का इस्तेमाल कर रही है. ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और सम्पूर्ण झारखंडवासियों की भावनाओं को आहत करने वाला है. उन्होंने कहा कि रैली में जुटने वाली सभी पार्टियां राष्ट्र, विकास, सनातन और झारखंड के विरोधी हैं. अगर देश में भाजपा की सरकार नहीं बनती और अटल बिहारी बाजपेई प्रधानमंत्री नहीं बनते, तो झारखंड अलग राज्य का सपना साकार नहीं हो पाता.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : भगवान सिंह कमेटी भंग नहीं कर सकते – कुलविंदर

अमर बाउरी ने कहा कि इंडी अलायंस में शामिल परिवारवादी पार्टियों के चेहरे अलग हो सकते हैं, लेकिन इन सबका चरित्र एक ही है. जिनमें पहला झूठ और दूसरा लूट है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग राम मंदिर का अपमान करते हैं. समाजवादी पार्टी कारसेवकों पर गोलियां चलवाती है और गर्व से इसे कहकर सनातन का मजाक उड़ाती है. डीएमके के उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म’ की तुलना ‘डेंगू’ और ‘मलेरिया’ से करते हैं और इसे जड़ से खत्म करने की बात कहते हैं. इंडी गठबंधन के ऐसे दल ने तो सनातन को मिटाने की कसम खा रखी है. कहा कि 4 जून को जनता इन्हें बताएंगे कि सनातन मिटता है या ये लोग रहते हैं.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : साकची में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से की पर्स की छिनतई, एटीएम से रुपये निकालकर आ रही थी महिला

अमर बाउरी ने कहा कि उलगुलान रैली के माध्यम से मैडम कल्पना सोरेन को राजनीति में लांच करने का मंसूबा धराशायी हो गया है. झामुमो-कांग्रेस और राजद के पिछले साढ़े चार के लूट, झूठ, भ्रष्टाचार और आतंक से झारखंड की जनता तंग हो चुकी है. रांची के प्रभात तारा मैदान में आज इतना आडंबर करने के बाद भी भीड़ नही आई. इसलिए कांग्रेस के युवराज का अंतिम क्षण में तबियत बिगड़ गया और उन्होंने रैली से दूरी बनाना ही अपने लिए बेहतर समझा. अमर बाउरी ने कहा कि देश की जनता के पास एक तरफ एनडीए है, जो पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. तो वहीं, दूसरी तरफ, इंडी गठबंधन है, जो भ्रष्टाचारियों को बचाने और परिवारवादी पार्टियों के राजनीतिक भविष्य को बचाने के लिए टिकी हुई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version