फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से गुरुवार सुबह यात्री का बैग चोरी करने के आरोपी बर्मामाइंस निवासी राजू नायक को टाटानगर रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया हुआ बैग भी बरामद किया है. रेल पुलिस ने राजू को शुक्रवार को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह चोरी करने के उद्देश्य से स्टेशन परिसर में घूम रहा था.
जानकारी देते हुए रेल थाना प्रभारी राम प्यारे ने बताया कि गुरुवार सुबह यात्री के बैग की चोरी कर ली गई थी. शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु की और सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान कर लिया. शुक्रवार को उक्त चोर फिर से स्टेशन परिसर में देखा गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.