फतेह लाइव, रिपोर्टर।
टाटानगर रेलवे ओवरब्रिज में बड़े बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं. पिछले दो-तीन माह से स्थिति भयावह हो गई है, लेकिन रेलवे, जिला और संबंधित अधिकारी मौन धारण किये हुए हैं. इसे लेकर नेताओं द्वारा बयानबाजी की जा रही है. इसी बीच मंगलवार को सिख भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू ने रेल मंत्री को ट्वीट कर वास्तुस्थिति से अवगत कराया था. जवाब में ट्वीट द्वारा कहा गया था कि चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम को शीघ्र मामला देखने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. इधर, बुधवार को झमाझम बारिश के मौसम में रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सुबह 10 बजे से ही ओवरब्रिज के गड्ढों में सीमेंट डालकर लीपापोती करने का काम शुरु किया गया. यह लीपापोती कितनी सहायक होती यह तो आने वाला समय बताता, लेकिन उससे पहले इस चालू कार्य की जानकारी भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू को चल गई. उन्होंने देर न करते हुए तत्काल टाटानगर के सहायक अभियंता वन को आरके वर्मा को फोन घुमा दिया और कार्य को बेकार बोलते हुए काम बंद करवा दिया.
सोमू ने अधिकारी को कहा कि रेलवे स्टेशन के इस एप्रोच ब्रिज से कई लोग ट्रेन से उतरकर आना जाना करते हैं. इनमें कई शहर के नहीं होते. ये गड्ढे देखकर उनकी शहर के प्रति क्या मानसिकता होगी यह अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय इस वक्त कितना गंभीर है. केंद्र सरकार सड़क निर्माण पर जोर दे रही है. ऐसे में सड़क का ऐसी मरम्मत कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. सोमू ने काम ना रोके जाने की शर्त पर आंदोलन करने की चेतावनी दी. साथ ही कहा कि अगर रेलवे और राज्य सरकार के पास फंड नहीं है तो वह सामाजिक कार्य का निर्वाह करते हुए सड़क की गुणवत्ता पूर्वक काम कराकर देंगे. इस पर अधिकारी ने भरोसा दिया कि वह काम को फिलहाल रुकवा देते हैं. बारिश रुकने पर अच्छे ढंग से काम करा देंगे. अधिकारी ने सोमू को यह भी बताया कि ओवरब्रिज निर्माण को लेकर राज्य सरकार को लिखा गया है. उसपर भी रेलवे गंभीर है.