फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बागबेडा कॉलोनी में नियमित विद्युत आपूर्ति एवं लो वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा। विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता को उक्त आश्वासन दिया है।

बिष्टुपुर स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में महाप्रबंधक श्रवण कुमार को पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने पांच सूत्री मांग पत्र सौपने के दौरान यह बात कही है।

पंसस सुनील गुप्ता द्वारा सौपे गये मांग पत्र में मुख्य रूप से बागबेडा कॉलोनी में अनियमित बिजली आपूर्ति से निजात दिलाने हेतु बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को सुनिश्चित करने, लो वोल्टेज की समस्या को यथाशीघ्र सुधार करने, कनीय अभियंता सहित संबंधित पदाधिकारी को नियमित उपस्थिति कार्यालय में सुनिश्चित करने, बिजली आपूर्ति बाधित होने पर विधिवत इसकी सार्वजनिक रूप से विद्युत उपभोक्ता को सूचना देने एवं समस्या का समाधान के लिए कनीय अभियंता सहित संबंधित पदाधिकारियो को जवाबदेही बनाए रखना मुख्य रूप से शामिल है।

सारी बातों से अवगत होकर महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्युत एसडीओ देवाशीष पात्रा को ठीक करने का निर्देश दिया। इसके अलावे विद्युत विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में पंचायत प्रतिनिधि को तत्काल जोड़ा गया, ताकि विद्युत से संबंधित सारी जानकारी मिलती रहे। कनीय अभियंता अभिषेक कुमार ने सारी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश जारी रखी है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version