लोगों की मदद से परिजनों ने शव निकाला, सुबह सैलून खोलने घर से निकले थे
जमशेदपुर।
पत्नी की बीमारी से तंग आकर 65 वर्षीय व्यक्ति ने टेल्को थाना अंतर्गत आजाद मार्केट के समीप तालाब में कूदकर शनिवार को आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय हिरावन ठाकुर बिरसानगर जोन नंबर 1 के रहने वाले हैं. सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में तैरता शव देखकर मृतक की पहचान की और घर वालों को इस संबंध में सूचना दी. जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी गई.
जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र ने बताया कि रिवरव्यू आदर्श कॉलोनी में उनका सैलून है. सुबह उनके पिता सैलून खोलने के लिए घर से निकले और फिर इस घटना को अंजाम दे दिए. उन्होंने बताया कि सुबह कई बार उनके मोबाइल में फोन किया गया पर वह फोन नहीं उठा रहे थे. कुछ लोगों के माध्यम से जानकारी हुई कि उनके पिता ने इस घटना को अंजाम दे दिया है. उन्होंने बताया उनकी माताजी का तबीयत विगत कई दिनों से बहुत खराब है, जिसकी वजह से उनके पिता मानसिक तनाव में रहते थे और थक हार कर इस तरह के कदम उनके द्वारा उठाया गया. उनकी गाड़ी भी तालाब के पास पाई गई.