फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

जमशेदपुर में चोरों का आतंक बरकरार है. शहर व आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर आसानी से फरार हो जा रहे है. ताजा घटना उलीडीह थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 13 बी का है. बुधवार की देर रात यहां रहने वाले मोहम्मद अखलाक खान के घर का ताला काट कर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली.

गुरुवार सुबह जब अखलाक खान की नींद खुली तो घर का हाल देख उनके होश उड़ गए. घर की अलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखे लगभग 95 लाख के गहने और 6 हजार कैश गायब थे. अखलाक खान के अनुसार वे पहले खाड़ी देश मे काम करते थे, लेकिन तबियत खराब रहने क्व करण वे शहर आकर रहने लगे.

फिलहाल दो तल्ले मकान में वो और उनकी पत्नी रहते है। उनके दो बेटे रहते बाहर है. अखलाक खान के अनुसार रात में लगभग 1 बजे चोर गली से होते हुए बालकोनी में घुस आए और ग्रिल का ताला काटकर घर के निचले तल्ले में पहुंचे. वहां दो कमरों में रखे गहने व कैश लेकर फरार हो गए.

इधर, पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज टीवी की जांच कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version