फतेह लाइव, रिपोर्टर।


स्वास्थ और शिक्षा को मुख्य रखते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) की महत्वाकांक्षी परियोजना हेतु निर्माणाधीन भवन के दुसरे तल्ले के छत की ढलाई कार्य में जमशेदपुर की संगत ने एकजुटता की मिसाल पेश की और बड़ी संख्या में कार सेवा में शामिल हुयी। शनिवार को जमशेदपुर के अन्य समुदाय के लोग भी शामिल हुए।
इसी कड़ी में शनिवार को समाजसेवी व बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले इस पुनीत कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रधान भगवान सिंह एवं समस्त टीम को बधाई दी। काले ने सीजीपीसी द्वारा समाज हित में किये जा रहे कार्यों की सराहना भी की।
आज साकची स्थित सीजीपीसी कार्यालय में अप्रत्याशित रूप से बड़ी संख्या में संगत की भागीदारी रही। संगत ने बड़ चड़का कार सेवा में हिस्सा लिया।