सोनारी में कांग्रेस नेता राकेश तिवारी ने सोसाइटी के साथ मिलकर किया अभिनन्दन, इस अधिकारी का प्रमोशन होने पर भी किया गया स्वागत

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर सोनारी स्थित विजय गोल्डन टाउन ऑनर्स एसोसिएशन के चेयरमैन एवं कांग्रेस के नेता राकेश तिवारी ने कहा कि भारतीय मूल के पहले नौजवान समीर पांडे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में लॉर्ड मेयर का पद हासिल कर भारत का गौरव बढाने का काम किया है. समीर पांडे का आज जमशेदपुर आगमन पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में नागरिक अभिनंदन किया गया. तिवारी ने बताया की इनके पिता शत्रुघ्न पांडे हमारे सोसाइटी के निवासी हैं और समीर पांडे कि इस उपलब्धि पर पूरा भारत गौरवान्वित है और विशेष कर झारखंड, जमशेदपुर और सोनारी स्थित हमारी सोसाइटी को गौरवान्वित करने का काम किया है.

तिवारी ने कहा जमशेदपुर के इस नौजवान ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर भारत का परचम लहराया है, इसलिए जमशेदपुर के इस बेटे पर नौजवान साथी पर हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं और भविष्य में अपने देश और सोसाइटी का नाम और ऊपर ले जाएं. इसके लिए इनको बहुत शुभकामनाएं देते हैं. समीर पांडे को शॉल, फूलों का गुलदस्ता और मोमेंटो देकर नागरिक अभिनंदन किया गया. साथ ही शहर के पूर्व एडीसी, जिनकी प्रोन्नति झारखंड सरकार ने टेक्निकल एजुकेशन के स्पेशल सेक्रेटरी के रूप में हुई है, सुनील कुमार का भी तिवारी ने अभिनंदन किया बधाई दी एवं कहा कि अत्यंत शौम्य, मृदुभाषी और सरल स्वभाव व्यक्तित्व के धनी सुनील कुमार सोसाइटी में कभी भी अधिकारी के रौब में नहीं रहते हैं. सभी सोसाइटी वासियों के साथ एक साधारण व्यक्ति के रूप में रहते हैं. हम इनका बहुत अभिनंदन करते हैं.

इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष आर के सिंह, वाइस चेयरमैन जेपी महतो, चार्टर्ड अकाउंटेंट शिशिर कुमार मिश्रा, रामचंद्र सिंह, सत्यनारायण नंदा, राजेश सिंह, अजीत कुमार सिन्हा, चार्टर्ड अकाउंटेंट गोपाल हरलालका, सुशांतो चटराज, जंयतो गुहा, उमेश कुमार, परिमल दत्ता, एस मुकटी एवं पूर्व एक्साइज कमिश्नर टीएन बराइक, पंकज वर्मा समेत सैकड़ो की तदाद में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version