फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई थाना अंतर्गत रेलवे ओवर ब्रिज के पास गुरुवार सुबह 11 बजे एक युवक ने रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इधर, शुक्रवार को मृतक की पहचान गौरीशंकर रोड निवासी 22 वर्षीय प्रकाश मुखी के रुप में गई. प्रकाश के परिजनों ने शव की फोटो देखकर प्रकाश की पहचान की. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को घर पर पढ़ाई को लेकर प्रकाश की अनबन हुई थी.
यह भी पढ़े : Dhanbad : डिंपल चौबे बनी जेबीकेएसएस महिला मोर्चा धनबाद की जिला अध्यक्ष
इसके बाद प्रकाश गुस्से में आकर घर से निकल गया था. देर शाम जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की पर उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. आज वे लोग प्रकाश की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे थे. जहां इस घटना की जानकारी हुई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में रखवाया गया है.