करोड़ों रुपया से बने जल मीनार का हुआ था फर्जी उद्घाटन उपायुक्त संज्ञान ले नहीं तो करूंगा तालाबंदी – विकास सिंह
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दीपावली के पूर्व मानगों के कई क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. काफी मशक्कत और दबाव के बाद कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से पानी की सप्लाई की गई. विशेष कर पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा रोड़, बैकुंठ नगर, कृष्णा नगर, पहलाद नगर, शांति नगर आदि क्षेत्रों में दीपावली के पूर्व पानी की सप्लाई ठप रही.

स्थानीय लोगों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दूरभाष में पानी की किल्लत की जानकारी देते हुए बताया कि पानी के अभाव में लोग साफ सफाई करने से वंचित हो रहे हैं. विकास सिंह ने मामले की जानकारी संबंधित अधिकारी को देते हुए पानी सप्लाई करने का दबाव बनाया. कुछ देर बाद कुछ इलाकों में हल्के पानी की सप्लाई की गई.
विकास सिंह ने बताया कि जिन क्षेत्रों से उन्हें अधिक फोन आ रहा था वह विश्वास से परे थे, क्योंकि आज से लगभग 10 महीने 19 दिन पूर्व पूर्व स्थानीय विधायक एवं सांसद के द्वारा पायल सिनेमा के पहले यूको बैंक के बगल में बनी एक बड़ी जलमिनार का उद्घाटन कर जनता को यह बताया था कि उपरोक्त क्षेत्रों में अब पानी की किल्लत नहीं होगी लेकिन जब लोगों ने पानी की सप्लाई नहीं होने की बात की तो विकास सिंह ने नए बने जल मीनार का दौरा किया.
वहां जाकर वें हतब्रत रह गए. जब वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि जिस दिन से जल मीनार का उद्घाटन हुआ है. केवल उस दिन को छोड़ दिया जाए तो आज तक एक दिन भी नहीं जल मीनार से जलापूर्ति नहीं हुई है. पूरा सिस्टम फेल पड़ा हुआ है. फर्जी उद्घाटन हुआ था. कर्मचारियों का कहना है की न केवल टंकी की डिजाइन में तकनीकी खराबी है, बल्कि टंकी में भरने के लिए आज तक फिल्टर प्लांट से पानी भी नहीं भेजा गया है.
विकास सिंह ने कहा कि एक ओर जहां पेयजल स्वच्छता विभाग ने लोगों की महत्वाकांक्षी योजना को कसौटी में खरा नहीं उतरा कर जनता की पैसा का दुरुपयोग किया है. वहीं दूसरी ओर फर्जी उद्घाटन कर सुर्खियां बटोरने के लिए उद्घाटनकर्ताओं ने मानगों की जनता को झूठा दिलासा देकर ठगने और छलने का काम किया है.
विकास सिंह ने मामले को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के संज्ञान में मामला लाया है. साथ ही कहा कि अगर जल्द पेयजल स्वच्छता विभाग इस नए उद्घाटन किया जलमिनर का लाभ अगर जनता को नहीं दिला पाएगा, तो उनके वही अधिकारियों के कार्यालय में तालाबंदी करने के साथ-साथ फर्जी उद्घाटन करवाने के लिए उन पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.


