फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के मानगो में जाम लगने से लोग रोजाना परेशान रहते हैं, लेकिन बुधवार को लगे जाम ने लोगों ने मीठी मीठी ठंड में लोगों के पसीने छुड़ा दिए. लोग कहते हैं कि ऐसा जाम छह माह में एक बार लगता है. शाम 4.30 बजे से जाम में लोगों के वाहन रेंग रहे हैं. घंटों घंटों लोगों को जाम से निकलने में लग रहे हैं.

उधर, डिमना रोड में शंकोसाई तक, इधर पुराना कोर्ट, भुईयांडीह बल्ले काम्प्लेक्स तक, साकची बड़ा गोलचक्कर तक जाम में लोगों के पसीने छूट गए.

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और कर्मी भी इस जाम में कुछ नहीं कर सके. बस अपनी ड्यूटी निभाते रहे, तांकि जाम छूट सके. उधर, मानगो गोलचक्कर पर झारखंड सिख समन्वय समिति के इंदर सिंह इंदर, बलजीत सिंह, अवतार सिंह भाटिया, जसबीर सिंह ने भी जाम से निजात दिलाने के लिए सामाजिक कर्तव्य का निर्वाह निभाया.

साढ़े आठ बजे तक वे भी वाहनों को कतारबद्ध निकालने के लिए प्रयासरत दिखे. इनके साथ ही और भी लोग खुद जाम से निकलने के लिए मशक्कत में लगे रहे, कि किसी तरह जाम खुल जाये. इससे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चों को हुई. समाचार लिखे जाने तक जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version