फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन में यात्री के पर्स की चोरी करने वाला चोर शौकत अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शौकत आजादनगर थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा का रहने वाला है और पूर्व में भी जेल जा चुका है. बीते 4 नवंबर को शौकत ने स्टेशन के गेट नंबर 2 के पास एक यात्री का पर्स चुरा लिया था. पर्स में 20 हजार रुपए थे. इसके बाद रेल पुलिस ने जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव : नामांकन पत्रों की अंतिम सूची जारी