हाईवे वसूली के कारण क्षेत्र में गश्ती नहीं होती : विकास सिंह

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के मानगो में चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन किसी ना किसी के घर चोर सेंधमारी नहीं करते हैं। बीती रात उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई के रामनगर में रहने वाले ओम प्रकाश पंडित के आवास में पीछे की चारदिवारी से प्रवेश कर स्प्रे मारकर घर मलिक को बेसुध कर आराम से चोरी कर चलते बने।

चोरी की घटना से घबराये परिवार ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी। सूचना मिलते ही ओमप्रकाश पंडित के आवास पर पहुंचे। भाजपा नेता विकास सिंह को ओमप्रकाश पंडित ने बताया कि वह अपने भगीने के साथ एक कमरे में सोए हुए थे और उनके पिताजी बरामदे में सोए हुए थे। चोरों ने स्प्रे मार कर ओमप्रकाश पंडित एवं उनके पिताजी को बेसूध कर ओम प्रकाश पंडित के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद आसानी से बरामदे में रखे हुए बिजली के चार तार के बंडल, गुल्लक में रखे हुए पैसे और पर्स में रखे हुए पैसे को चोरी कर ली।

मकान के दूसरे तल्ले में रह रहे भाड़ेदार जो किसी काम से बाहर गए हुए हैं। उनके कमरे का ताला औजार से तोड़कर कमरे में रखे सारा सामान लेकर भाग गए। भाड़ेदार का कितना रुपए का सामान चोरी हुआ है। यह उनके आने के बाद ही पता चल पाएगा। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी स्थानीय थाना में देते हुए चोरी में विराम लगाने की बात कही। विकास सिंह ने कहा कि सूरज ढलते ही टाइगर मोबाइल एवं पेट्रोलिंग गाड़ी हाईवे की ओर रुख कर लेती है। पुआल गाड़ी, मछली गाड़ी, सब्जी गाड़ी से पैसा वसूलना उनका मुख्य उद्देश्य हो जाता है। चोरों को अच्छी तरह इस बात का पता चल गया है की रात के समय पुलिसिंग हाईवे में होती है, इसलिए वह आराम से किसी न किसी घर को प्रत्येक दिन अपना निशाना बना रहे हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version