फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत मां पहाड़ी अपार्टमेंट निवासी सुमन मंडल के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इस घटना में चोरों ने नगद समेत आभूषणों पर हाथ साफ किया है. घटना मां पहाड़ी अपार्टमेंट के चौथे तल पर हुई, जब घर के मालिक बाहर गए हुए थे. बोकारो से लौटने के बाद घर का ताला टूटा हुआ पाया और नगदी के साथ सोने के आभूषण गायब मिले. जानकारी मिलने पर परसुडीह थाना के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. चोरी की इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Morning Crime : कदमा में दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक पर चलाई गोलियां, सीना किया छलनी, TMH में मौत