फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के उत्तरी सुसनीगडिया पंचायत भवन के पास स्थित राजीव चौधरी के बंद घर में चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना बीती रात करीब 3:00 बजे की है. चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसने के बाद अलमारी और अन्य सामान खंगाले. घटना की सूचना पाकर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकिर आलम और परसुडीह थाना प्रभारी फैद अहमद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज में दो दिवसीय अप्रेंटिसशिप सह रोजगार मेला आयोजित
परिवार गया था बिहार, भतीजे ने दी जानकारी
राजीव चौधरी के भतीजा विजय कुमार ने बताया कि उनके चाचा अपने पिता की पहली बरसी के लिए लगभग 20 दिन पहले पूरे परिवार के साथ बिहार के समस्तीपुर गए थे. विजय ने कहा कि वे रोजाना की तरह खाना खाकर सो गए थे और चोरी कब हुई, इसकी भनक तक नहीं लगी. सीसीटीवी फुटेज में घटना का समय रात 3:00 बजे का बताया जा रहा है. विजय के अनुसार राजीव चौधरी को सूचना दे दी गई है. राजीव शुक्रवार सुबह शहर पहुंच जाएंगे जिसके बाद पता चलेगा की चोरों ने क्या-क्या चुराया है. हालांकि विजय के अनुसार चोरों ने दो से तीन लाख के सामानों की चोरी की है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : जांबाज सिक्योरिटी गार्ड्स ने महिला से पर्स छिनतई कर रहे युवक को दबोचा, किए गए सम्मानित
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध
पुलिस ने कंपनी और पंचायत भवन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें दो संदिग्ध युवकों को आते-जाते देखा गया है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.