फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत डीपू टोला थाना परसुडीह पोस्ट ऑफिस कीताडीह में 26 मार्च की रात में चोरों ने घर में घुसकर चोरी की. परिजनों का कहना है कि वह जब सुबह उठकर देखा तो वह पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और अलमारी खुला पड़ा था, फिर वह अपना सामान देखने लगे तो उनका सामान नहीं था.

गले का माला चांदी का दो जोड़ा लगभग 5000 राशि, सोने का चैन एक पीस 80300 लगभग राशि, सोने का कान का कर जोड़ा लगभग 36000 राशि, चांदी का पायल हाथ जोड़ा लगभग 25000 राशि,
लोन कलेक्शन का पैसा 14800 था. सभी चोरी कर लिया गया.

इसकी सूचना थाना को दी गई. परिजन द्वारा भाजपा नेता विमल बेटा को खबर किया गया. विमल बैठा उनके घर वहां पहुंचे. उन्होंने और जायजा लिया साथ ही प्रशासन से वार्ता किया. जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने है काम किया जाए. इस बाबत भुक्तभोगी चंदू माहली के बयान पर थाना में लिखित आवेदन दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version