फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत डिस्पेंसरी रोड स्थित सुमित ज्वेलर्स में चोरी हुई है. शोरूम से सोने के लॉकेट से भरा डिब्बा अज्ञात चोरों ने गायब कर दिया. घटना गुरुवार शाम की है. वहीं मालिक को इसकी सूचना शुक्रवार को हुई, जब लॉकेट से भरा डिब्बा गायब था. उन्होंने इसकी शिकायत शुक्रवार शाम को थाना में की. इस संबंध में दुकान के मालिक सुमित कुमार जैन ने बताया कि उनके दुकान से गुरुवार शाम सोने से भरा लॉकेट का डिब्बा गायब हो गया, जिसकी सूचना उन्होंने सोनारी थाने में दे दी है और प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़े : Weather update : झारखंड में आज से 6 दिन झमाझम बारिश से मौसम रहेगा कूल-कूल!
शनिवार को पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है. सुमित ज्वेलर्स में भी कैमरे लगे हैं, जिन्हें पुलिस खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर गिरफ्तारी की जाएगी.
पुलिस ने बताया कि सोनारी के सुमित ज्वेलर्स में चोरों द्वारा गुरुवार शाम चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस दौरान लॉकेट से भरा डिब्बा दुकान से गायब कर दिया गया है. डिब्बा में सोने के कुल चार लॉकेट थे, जिसका वजन 125 ग्राम था. हालांकि, शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. आए दिन चोरी और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस कई मामलों का अब तक खुलासा भी नहीं कर पाई है. सोनारी क्षेत्र के लोग आरोप लगा रहे हैं कि किसी भी आपात स्थिति में थाना प्रभारी को कॉल करने पर वे फोन नहीं उठाते. इससे आमजन में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है और अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं.