फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भाजपा जमशेदपुर महानगर के मंत्री मंजीत सिंह गिल ने वित्तीय बजट को विकसित भारत के संकल्प के अनुरूप विकास को समर्पित बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों, श्रमिकों, शोषित- वंचित वर्गों, युवाओं, महिलाओं और मध्यम वर्गीय समाज को समर्पित है। इस बजट में महिलाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये, युवाओं को रोज़गार देने, किसानों की आय बढ़ाने और गरीब जनता को राहत देने के कई लाभकारी घोषणाएं की गई हैं।

यह भी पढ़े : Jamshedpur Police : अपराधियों की अब खैर नहीं, एसएसपी ने क्राइम रोकने को लेकर तैयार किया खाका, साकची बाजार में घूमे सिटी एसपी, देखें – Video

इस बजट में ग़रीबों के लिए संवेदना है और भविष्य के दूर दृष्टि भी। आम करदाताओं को भी बजट में बड़ी राहत देते हुए स्टैण्डर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर 50 हज़ार से 75 हज़ार रुपये किया गया है। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत के हर तबके को ख्याल में रखकर यह बजट बनाया गया है। खासकर युवा वर्ग के लिए बजट खास है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version