फतेह लाइव, रिपोर्टर।

EYA FOUNDATION -Jamshedpur के द्वारा सैकड़ो कुष्ट परिवार और सफाई कर्मी के घर पहुँच कर टीम ने दिवाली से जुड़ी सामग्री दीया, बाती, पटाखे, मिठाईया, अग्रबत्ती व सरसों का तेल अन्य पूजा सामग्री का दिवाली बैग बना कर दिया गया, और उन्हे दीवाली की बधाइयां दी, ताकि हमारे घरों के साथ साथ उनके घर भी दिवाली की रात खुशियों से जगमगाते रहे। ये वो परिवार है जो हमारा शहर साफ रखते हैं और इनमें से कुछ वो परिवार है जो प्लास्टिक की बोतल चुनकर अपने परिवार का गुजारा चलाते है। टीम सदस्यों में दीपक मिश्रा, अमन, उदित यादव, सुमितसुमन, गोलू, चितरंजन सिंह, सतीश, संजय हरिपाल, रवि गुप्ता, शाहिल सिंह, राकेश मिश्रा, रजत सिंह, बंटी, अवनीश, शिवसागर, युवराज सिंह मौजूद रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version