200 शवों के अंतिम संस्कार को किया पूर्ण, शहरवासी करते हैं कार्यों की सराहना, अभियान के साथ जुड़कर शहरवासी करते हैं आर्थिक सहायता
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर शहर में समाजसेवा करने वाले लोगों की संख्या तो बहुत है, लेकिन इस शख्स की समाजसेवा काबिले तारीफ है. जी हां हम बात कर रहे हैं पेशे से पत्रकार जुगसलाई के प्रवीण सेठी की. उन्होंने 2022 गणेश चतुर्थी के दिन तत्कालीन एसएसपी प्रभात कुमार के साथ मिलकर अंत्योदय एक अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत इन्होंने लावारिस शवों का अंतिम संस्कार शुरू किया. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जो की अंतिम संस्कार में सक्षम नहीं है. वैसे परिवार को भी मदद पहुंचाते हुए मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाई.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी का राज्यव्यापी प्रदर्शन, अंदर पढ़ें क्या है मांग
अब तक प्रवीन सेठी के द्वारा 170 अज्ञात शव और 30 ऐसे शव का अंतिम संस्कार किया है, जिनके परिवार आर्थिक रूप से अंतिम संस्कार के लिए सक्षम नहीं है. इस कार्य में आर्थिक सहयोग के लिए प्रवीण सेठी द्वारा अंत्योदय एक अभियान व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया जिसमें शहर के कोने-कोने से लोग जुड़े हैं, जो हर अंतिम संस्कार की सूचना पर एक रुपए से लेकर हजारों रुपए तक प्रवीण को मदद पहुंचाते हैं. पार्वती घाट प्रबंधन की अगर बात करें तो पार्वती घाट के सचिव ने उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें एक शव वाहन प्रदान किया है, ताकि अंतिम संस्कार के लिए शव लाने ले जाने में उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो. शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें शव रखने के लिए डीप फ्रीज भी प्रदान किया है.
प्रवीण सेठी को सूचना मिलने पर वे स्वयं शव वाहन लेकर शव लाने का कार्य करते हुए पूरे विधि विधान के साथ शवों का अंतिम संस्कार पार्वती शमशान घाट में संपन्न कराते हैं. इतना ही नहीं साल में एक बार पितृपक्ष के अमावस्या वाले दिन सामूहिक श्राद्ध कार्य का आयोजन कर मृत आत्माओं की शांति के लिए हवन व श्राद्ध भोज करवाते हैं. प्रवीण की माने तो इस कार्य को करने में उन्हें आत्म संतुष्टि मिलती है. उनका मानना है कि धरती का सबसे बड़ा कार्य यही है. उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि बेहिचक जरूरत पड़ने पर प्रवीण के नंबर 9204886232, 7004813335 पर फोन कर इस कार्य के लिए मदद लिया जा सकता है.