फतेह लाइव, रिपोर्टर।
दुर्गापूजा को लेकर पेशे-ए-इमाम मस्जिद के अध्यक्ष एवं अन्य विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक जिला के उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई। इस मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर एवं एसडीएम बैठक में मौजूद रहे। जहां दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया। वहीं उपायुक्त ने मस्जिदों के अध्यक्ष और पेशे इमाम से आग्रह किया कि दुर्गापूजा के समय में किसी तरह का भी कोई वायरल वीडियो या फेक न्यूज़ वायरल करता है, तो उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दे, ताकि पूजा के समय में किसी तरह का कोई वारदात उत्पन्न ना हो। वहीं सीनियर एसपी कौशल किशोर ने मस्जिद समितियों से आग्रह किया कि आपस में सामंजस्य बनाकर भाईचारे के साथ पूजा को संपन्न करना है। साथ ही उन्होंने शहर के संवेदनशील क्षेत्र में पूजा के समय कोई दिक्कत ना हो, इसको लेकर भी दिशा निर्देश दिये.