• सरकार की योजनाओं के प्रति जागरुकता और रोजगार के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करेगी प्रदर्शनी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड की धरती पर पहली बार आयोजित होने वाली तीन दिवसीय मेगा प्रदर्शनी “रेडिएंट झारखंड” का आयोजन 20 से 22 फरवरी 2025 तक होटल रमाडा में किया जाएगा. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो 20 फरवरी को करेंगे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी उपस्थित रहेंगे. प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क रहेगा और यह हर दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी. प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य समाज के हर तबके के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया में जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित

प्रदर्शनी का उद्देश्य युवाओं को शिक्षा व रोजगार के नए अवसरों की जानकारी देना है

आयोजनकर्ता विजुअल मिथ्स के वनिश गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाना है. साथ ही युवाओं को शिक्षा और रोजगार के नए अवसरों की जानकारी देना है. प्रदर्शनी में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां लोग विभिन्न योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा, स्थानीय शिल्पकारों के लिए भी यह एक मंच होगा, जहां वे अपने हस्तशिल्प वस्तुओं का प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शनी में मुफ्त आधार कार्ड अपडेट की सुविधा भी दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेम्को के कॉम्बो मिल के पास‌ लगे कचरे के अंबार से बस्तीवासी परेशान

विभिन्न विभागों के स्टॉल से मिलेगी जानकारी

प्रदर्शनी में कई प्रमुख सरकारी विभागों और संस्थाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI), भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI), भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), और अन्य शामिल हैं. इन विभागों से लोग विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में जान सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं. प्रदर्शनी में आम लोग अपने लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी और सहायता प्राप्त कर सकेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version