- उलीडीह थाना क्षेत्र में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो देसी कट्टा और मोबाइल बरामद
- पुलिस ने बरामद किए दो देसी कट्टे और मोबाइल, आरोपियों से पूछताछ जारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए तस्वीरें वायरल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान रितेश सिंह, अशोक गुप्ता और राज कुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा के रूप में हुई है. वायरल तस्वीरों में ये युवक देसी कट्टों के साथ पोज दे रहे थे और इलाके में डर का माहौल बना रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए उलीडीह ओपी प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : Jamshedpur : बी.टेक पाठ्यक्रम में नामांकन का तीसरा दिन – बीआईटी सिंदरी
हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोज देकर फैला रहे थे दहशत
पुलिस ने उनके पास से दो देसी कट्टे और एक सैमसंग टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद किया है. बरामद हथियारों में एक काले एवं सिल्वर रंग का देसी कट्टा और एक सिल्वर रंग का देसी कट्टा शामिल है. आरोपी सोशल मीडिया पर लगातार हथियारों के साथ फोटो और पोस्ट शेयर कर रहे थे, जिससे आम लोगों में भय का माहौल बन गया था. पुलिस का कहना है कि तीनों युवकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इनके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है.