फतेह लाइव, रिपोर्टर.











सामाजिक संस्था जमशेदपुर टाइगर क्लब के सदस्यों द्वारा संस्थापक स्वर्गीय निरंजन सिंह की पुण्यतिथि पर सदर अस्पताल में छठे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 104 सदस्यों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम का आयोजन आजाद गिरी के द्वारा किया गया.
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार सिंह (पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष), कविता परमार (बागबेड़ा जिला पार्षद), कुसुम पूर्ति (जिला पार्षद), सौरव गिरी (संचालक संत जेवियर स्कूल खासमहल), शंकर रेड्डी (भाजपा नेता समाजसेवी), अभिषेक सिंह (जिला अध्यक्ष जेएमएम, व्यवसाय प्रकोष्ठ), सौरव सिंह (युवा क्रांति मंच, अध्यक्ष) अमित शर्मा (भाजमो जिला अध्यक्ष), रमेश प्रसाद (कीताडीह उप-मुखिया) उपस्थित थे. इन सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया.