फतेह लाइव, रिपोर्टर.
77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जमशेदपुर टाइगर क्लब के सभी सदस्यों ने कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 स्थित मिलन समिति ग्राउंड में झंडा तोलन किया गया. इस दौरान देश हित के लिए बलिदान दिए उन सभी वीर शहीदों को हृदय से नमन किया गया. कार्यकर्म में मुख्य रुप से कांग्रेस कदमा सोनारी प्रखंड अध्यक्ष भईया बबुआ झा, जमशेदपुर टाइगर्स के अध्यक्ष मनोज भगत, राजू मल्लिक, एवम कदमा कार्यलय से कई उपस्थित रहे.