जमशेदपुर।
शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी को याद करते हुए और भीषण गर्मी में सेवा भावना के उद्देश्य से शनिवार को गोलमुरी चौक में शबील लगाई गई. यह आयोजन टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से किया गया था. इस दौरान गुरु चरणों में अरदास की गई एवं गर्मी से राहत मांगी गई. राहगीरों और संगत के बीच कड़ाह प्रसाद, चना व ठंडे सरबत का वितरण किया गया. 10 बड़े ड्रम में शरबत बनाया गया था, जो कि करीब पांच हजार लोगों ने ग्रहण किया और भीषण गर्मी में कूल कूल महसूस की.
कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री, सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह, शैलेन्द्र सिंह, भाजपा नेता दिनेश सिंह, अमरजीत सिंह राजा, चंचल भाटिया, सतबीर सिंह सोमू, गुरचरण सिंह बिल्ला, निशान सिंह, परमजीत सिंह काले, मंजीत संधू, कश्मीर सिंह शिरे, सुरजीत सिंह खुशिपुर, सुरेन्द्र शिंदे, सोनी सिंह अमरीक सिंह, दमनप्रीत सिंह, सोनू सिंह, जोतीन्द्र सिंह बब्बू समेत कई गुरुद्वारा के पदाधिकारियों ने शबील में सेवा में हाथ बंटाया.