मतदान से हम अपने देश के भविष्य को आकार देते हैं : राकेश्वर पांडे
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान एक ऐसा अभियान है। जब हम सभी नागरिकों को अपने मताधिकार के महत्व के बारे में जागरूक करते हैं। जब हम सभी नागरिकों को अपने देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं। इसलिए, सभी नागरिकों को चाहिए कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने देश के विकास में योगदान दें। मतदान नागरिक का अधिकार है, साथ ही यह एक कर्तव्य भी है।
मतदान के माध्यम से हम अपने देश के भविष्य को आकार देते हैं। यह बातें टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में चेयरमैन राकेश्वर पांडे ने जागरूकता अभियान में कही. एसडीओ धालभूम पारुल सिंह के नेतृत्व में इस अभियान के तहत विद्यालय में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरीके के कार्यक्रम किए गए, जिसमें एस डी ओ धालभूम पारुल सिंह ने कॉलेज के विद्यार्थियों एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम का संचालन परविंदर सिंह सोहल एवं धन्यवाद ज्ञापन आभा सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वीप (Sweep) की टीम में डॉ प्रियंका झा, आयशा, नेहा, चाकू बास्के, यूनियन कॉलेज के अध्यक्ष राकेशेश्वर पांडे, डिप्टी प्रेसीडेंट परविंदर सिंह सोहल, प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी मुन्ना खान, रमेश राव, भूपेंद्र सिंह, नवजोत सिंह सोहल, प्रिंसिपल कामिनी गुप्ता, ममता सवाई आदि का योगदान रहा।