फतेह लाइव, रिपोर्टर।

गोलमुरी स्थित कार्यालय में गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल की अध्यक्षता में एक सभा हुई। इस सभा में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान  एवं झारखंड के जुझारू एवं समर्पित कांग्रेस के युवा नेता ज्योति सिंह मथारू को उपाध्यक्ष बनाने पर सभी साथियों ने मिलकर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष  राजेश ठाकुर को बधाई दी एवं उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर परविंदर सिंह सोहल ने कहा कि हिदायतुल्ला खान को झारखंड अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है एवं बड़े ही अच्छे तरीके से पूरी टीम को सजाया गया है।

हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में अल्पसंख्यकों की समस्याओं को एवं सरकार से मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बहुत जल्द ही पूरी टीम इन नेताओं से मिलकर अपनी बातों को रखेंगी एवं  विचार विमर्श करेगी। ज्योति सिंह मथारू के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ सभा की समापति हुई। इस अवसर पर परविंदर सिंह सोहल, गुरदीप सिंह काक्के, जसवंत सिंह जस्सी, अमरजीत सिंह, रविंदर सिंह निर्मल सिंह, गुरप्रीत सिंह,  रंजीत सिंह, चरणजीत सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, हरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, दीप सिंह, रणजीत सिंह, अमनदीप सिंह, बबलू, एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version