जमशेदपुर।
टिस्को लीज एरिया सीतारामडेरा में काफी घरों में जुस्को की पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इस संबंध में सोमवार को जुस्को के पानी विभाग के जनरल मैनेजर संजीव कुमार झा से मिलकर जनहित की समस्या से अवगत कराया गया. मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के शिष्टमंडल ने मिलकर तथ्यों के साथ बातों को तार्किक ढंग से रखा. पवन अग्रवाल ने कहा कि लीज एरिया के लोग नियमित रूप से उपभोक्ता हैं. लगातार पानी बिजली के बिल का भुगतान करते हैं. इसके बावजूद पानी का सप्लाई न होना चिंता का विषय है. हर घर में पानी की आपूर्ति नियमित रूप से करना जुस्को की जिम्मेवारी है. कुछ दिनों से रात 12 बजे पानी की सप्लाई की जा रही है, जो सही नहीं है. पानी न आने के कारण आम जनता काफी परेशान है. वह भी सीतारामडेरा जैसे क्षेत्र में, जबकि टाटा स्टील द्वारा कमांड एरिया में बोरिंग की अभी अनुमति नहीं दे रखी है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजन सिंह ने कहा कि तेजी से आबादी बढ़ रही है, परन्तु पानी सप्लाई का नेटवर्क दशकों पुराना है. भाजपा ने इसे जल्द बदलने की मांग की.
जीएम झा ने गंभीरता से समस्याओं को सुना तथा स्वीकार किया कि इन इलाकों में परेशानी है. उन्होंने अपने विभाग के अधिकारी राजीव कुमार को निर्देश दिया कि तत्काल नए पाइप लाइन के लिए योजना बनाएं. ज्यादा परेशानी वाले स्थानों को चिन्हित कर समाधान का निर्देश दिया. झा ने बारिश का कम होना भी समस्या का कारण बताया. परन्तु जल्द सीतारामडेरा में पानी सप्लाई की समस्या को दूर किये जाने का भरोसा दिया. मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने साफ लहजे में चेतवानी दी, यदि तय समय सीमा में समाधान नहीं हुआ तो बाध्य होकर भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करेगी. इस अवसर पर पवन अग्रवाल, राजन सिंह, सुरेश शर्मा, परमजीत सिंह शामिल थे.