सदस्यों को अधिकतम 8.50 लाख मिलेगा ऋण, 16.50 प्रतिशत लाभांश देने का प्रस्ताव पारित

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में द टिस्को जनरल कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी की 91वीं वार्षिक आमसभा 6 सितम्बर को टाटा स्टील परिसर के भीतर स्टीलेनियम हाल में चेयरमैन सुब्रतो सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें 650 से ज्यादा सदस्य उपस्थित हुए l सोसाइटी उपाध्यक्ष अश्विनी माथन ने सदस्यों को दिए जाने वाले अधिकतम ऋण राशि को यथावत 8.50 लाख तक रखने की घोषणा की l सोसाइटी के सचिव कमलेश यादव द्वारा वित्तीय वर्ष 2024- 25 का लेखा योखा प्रस्तुत किया गया। अनंत कुमार ठाकुर द्वारा सभा में सोसायटी के सदस्यों को 16.50 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की गई।

प्रबंधन समिति ने 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वर्ष में 50 सदस्यों को जिनका अनिवार्य जमा अधिकतम था, उन्हें पिजन कंपनी का तीन लीटर का नॉन स्टिक प्रेशर कुकर जिसका मूल्य 2,795 रुपये है, उपहार स्वरूप भेंट करने का प्रस्ताव पारित किया गया l प्रबंधन द्वारा दिए गए सभी प्रस्ताव को आमसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया l

लाभांश के साथ 300 का मिठाई कूपन 9 सितम्बर 2025 से सोसाइटी कार्यालय द्वारा दिया जाएगा। सभी सदस्यों को बोरोसील कंपनी का 1400 रुपए का डेढ़ लीटर का इलेक्ट्रिक कैटल बतौर उपहार सोसाइटी कार्यालय से वितरित करने की घोषणा शशि भूषण पिंगुआ और नीतू सिंह द्वारा की गई l सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्या भूषण झा द्वारा दिया गया l वर्तमान प्रबंध कारिणी समिति की ओर से अमरजीत सिंह, कुमारी मधु शर्मा, फाल्गुनी चटर्जी, शोभा रानी हांसदा, सुभाजीत, अरविंद, मधु आदि उपस्थित हुए l आमसभा का संचालन उपाध्यक्ष अश्विनी माथन ने किया।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version