फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

साकची थाना परिसर में आगामी सरस्वती पूजा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए साकची शांति समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता साकची थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने की। गुरुवार को बैठक में थाना प्रभारी ने बताया कि सरस्वती पूजा के सभी पंडालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा, “जहां-जहां पूजा आयोजित हो रही है, वहां पेट्रोलिंग पार्टी एवं पदाधिकारियों को विशेष निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा।

उन्होंने पूजा समितियों से अपील की कि प्रत्येक पंडाल के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष सहित कम से कम पांच सदस्यों के संपर्क नंबर थाने में उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही पूजा कमेटी को थाना प्रभारी का नंबर भी प्रदान किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की आवश्यकता या सहायता के लिए वे सीधे संपर्क कर सकें। प्रशासन उनकी हरसंभव मदद करेगा।

पूजा समितियों से यह भी अनुरोध किया गया कि वे विसर्जन की तिथि एवं समय की पूर्व जानकारी थाने को अवश्य उपलब्ध कराएं, जिससे व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सके। बैठक में साकची शांति समिति के सदस्यों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी पूजा पंडालों की निगरानी करेंगे और प्रशासन को हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे, ताकि क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बना रहे।

बैठक में प्रमुख रूप से आदर्श मेहंदी, सोनू राजा खान, परमजीत सिंह काले, हरविंदर सिंह, सुनील देबुका, अंकित जवानपुरिया, राकेश साहू, उमेश शर्मा, जमील अख्तर, आसिफ इकबाल, सैयद कलीम, शांतनु बोश, मुन्ना खान, रॉकी सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। प्रशासन एवं साकची शांति समिति के संयुक्त प्रयासों से इस बार सरस्वती पूजा पूरे उत्साह एवं शांति के साथ मनाई जाएगी।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version