फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटानगर मंडल कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में टाटानगर स्टेशन चौक पर भारतीय सेना के सम्मान में जय घोष लगाया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. जिलाध्यक्ष ने उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने 26 लोगों का निर्मम हत्या कर दिया. हमारे भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अख्तियार कर जवाबी हमला किया. पाकिस्तान के हमले में मारे गये भारतीय नागरिक एवं सेना के जवानों के आत्मा के शांति के लिए मौन रख कर श्रद्धांजलि दिया.

जिलाध्यक्ष ने मृत भारतीय नागरिक एवं सेना के परिजनों को इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना किया कि ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करें. इस दौरान भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय, बंदे मातरम का जय घोष किया. जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त से मिलकर देश सेवा के लिए मांग पत्र सौंपेगा.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, टाटानगर मण्डल अध्यक्ष मुन्ना मिश्र, बागबेड़ा मण्डल पर्यवेक्षक महेन्द्र पाण्डेय, के. के. शुक्ल, जमशेदपुर ग्रामीण प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, परसुडीह मण्डल अध्यक्ष नारायण डे, आरटीआई चेयरमैन कमलेश कुमार, अजय मंडल, राजा ओझा, दिलीप कुमार गुप्ता, शमशेर आलम, सुरज मुण्डा, मो. हाफिज, रंजन सिंह, सतीश कुमार, अजय ओझा, राजेश पाण्डेय, योगेन्द्र सिंह, अजय यादव, इरसाद हैदर, शिवकुमार राय, सुशील घोष, रतन रजक, अनिल सिंह, सरोज सिंह, राजेश कुमार, शहजाद खान, कमाल खान, काली शर्मा, ज्योति मिश्र, राकेश शर्मा, रवि करुवा, मनीष शर्मा, अरुण सिंह, संतोष सिन्हा, बिजय पाण्डेय, दिनेश, परीक्षित राव, सुनीता तिर्की सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version