फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को स्टेडियम में रविवार सुबह ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, एक कार चालक बिना सीट बेल्ट लगाए सड़क से गुजर रहा था. ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तभी चालक ने अचानक ब्रेक व साइड मोड़ते हुए पास से गुजर रही एक बाइक को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और तीखी नाराज़गी व्यक्त की. आक्रोशित लोगों ने चेकिंग कर रहे एक ट्रैफिक कर्मी को घेर लिया और कुछ देर के लिए बंधक बना लिया. घंटों हंगामा होता रहा. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घायल बाइक सवार को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है.


