फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 25 मई कों लोकसभा चुनाव हेतु मतदान की जाएगी. इससे पूर्व मंगलवार कों जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर पोलिंग पर्सनल्स की पहली ट्रेनिंग जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कालेज में आयोजित की गई. इस पहली ट्रेनिंग मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल भी शामिल हुए जहाँ उन्होंने तमाम पोलिंग पर्सनल्स को निष्पक्ष पोलिंग को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि यह पहली ट्रेनिंग है जहाँ सभी को ऑडियो विजुअल क्लिप्स के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि सभी बेहतर ढंग से प्रक्रिया को समझ सकें.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने चलाया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

मैपिंग के बाद स्ट्रांग रूम निर्माण की प्रक्रिया होगी शुरू

इसके बाद तीन और ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ ही सभी को अलग से ऑडियो विजुअल क्लिप भी उपलब्ध करवाया जायेगा ताकि सभी बार-बार उसे देखकर पूरी प्रक्रिया कों समझ सके. वहीं जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज कों स्ट्रांग रूम बनाये जाने के विषय में उन्होंने कहा कि फिलहाल पूरी मैपिंग कि जा रहीं है, जिसके बाद स्ट्रांग रूम निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version